Zaheer Khan speaks about Sourav Ganguly and MS Dhoni's captaincy | वनइंडिया हिंदी

2020-04-16 174

World Cup-winning pacer Zaheer Khan highlighted the similarities between Sourav Ganguly and MS Dhoni in the way they mentored young players during various phases of their captaincy tenures. Zaheer recalled the early backing he got from Sourav Ganguly and said it was crucial when it came to shaping his career. He also went on to say MS Dhoni developed the skills of mentoring youngsters once the seniors in the team starting bidding adieu to the game.

इस बात में कोई शक नहीं है कि दादा यानी सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को नई उड़ान दी. फिक्सिंग के डंक में जूझ रही टीम इंडिया को उस समय गांगुली और डालमिया ने उस बुरे वक्त से निकाला था. अंडर-19 से खिलाड़ियों को उठाकर दादा ने टीम इंडिया को नए सिरे से तैयार किया और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. फिर, वही टीम को 2003 के विश्वकप के फाइनल में भी पहुंचाया. इसलिए, आज भी इंडिया के बेस्ट कप्तान का जिक्र होता है. तो दादा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. वो अलग बात है कि एमएस धोनी अपनी जगह महान है. तीन-तीन आईसीसी टूर्नामेंट जिताना किसी भी कप्तान के लिए आसान नहीं होता है.

#ZaheerKhan #SouravGanguly #MSDhoni